हिमाचल सरकार ने 11 एचपीएफएस और 43 कृषि अधिकारियों के किए तबादले

--Advertisement--

Image

शिमला – जसपाल ठाकुर

प्रदेश सरकार ने गुरुवार को हिमाचल वन सेवा कैडर (एचपीएफएस) के 11 अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रधान सचिव वन रजनीश ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

हिमाचल प्रदेश वन सेवा कैडर के अधिकारी हितेंद्र सिंह को शिमला से उप निदेशक एडमिन आईडीपी सोलन स्थानांतरित किया गया है।

नरेश पाल धौलटा पीसीसीएफ शिमला वन्य जीव मुख्यालय शिमला से डीपीओ शिमला लगाया गया है।

शिवानी सेन को पालमपुर में डीएफओ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट के मुख्यालय में लगाया है।

ओमप्रकाश को शिमला से एसडीओ सोलन एफडब्ल्यूडी लगाया गया है।

डीएफओ हमीरपुर शशि किरण को डीएफओ कुल्लू भेजा है।

डीएफओ आईडीपी राजीव कुमार अब डीएफओ स्पीति वन्य जीव होंगे।

एसीएफ कम उप निदेशक सुंदरनगर पारुल सूद डीएफओ नाहन भेजी गई हैं।

एसीएफ कम उप निदेशक एचपीएफए सुंदरनगर योगेंद्र शर्मा को डीएम धर्मशाला भेजा है।

डीएम धर्मशाला कुलदीप सिंह को डीएफओ नूरपुर लगाया है।

एसीएफ वन मंडल बिलासपुर प्रदीप कुमार को डीएम मुख्यालय लगाया है।

14 कृषि विकास अधिकारियों के तबादले 

वहीं, राज्य सरकार ने 14 कृषि विकास अधिकारियों और 29 कृषि विस्तार अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। यह सभी अधिकारी प्रदेश के विभिन्न भागों से स्थानांतरित कर चंबा जिले के विभिन्न भागों में भेजे गए हैं। राज्य के कृषि  सचिव राकेश कंवर ने इस संबंध में कार्यालय आदेश भी जारी कर दिए हैं।

कृषि विकास अधिकारी राजेश शर्मा को जंझैली से चंबा के मेहला,

बृजेश पाल को घुमारवीं से पांगी,

अनु यादव को सरकाघाट गोपालपुर से चंबा,

रविंद्र सिंह बिलासपुर सदर से सलूुनी,

मोनिका शर्मा भोरंज से चंबा ब्लॉक,

सोनिया मिन्हास हमीरपुर से चंबा सेक्शन,

वर्षा गुप्ता भूंतर से चंबा कार्यालय,

अमित गुलेरिया कुल्लू से मृदा संरक्षण अनुभाग मेहला,

शामली गुप्ता सोलन ब्लाक से चंबा ब्लॉक,

हेमंत कुमार धर्मपुर से तीसा,

हरभजन सिंह नालागढ़ से भटियात,

पवन कुमार पांवटा साहिब से भटियात और खेम राज मशोबरा से पांगी ब्लाक स्थानांतरित किए हैं।

कृषि विस्तार अधिकारी अजय कुमार चंबा ब्लॉक, बलवंत ठाकुर तीसा ब्लॉक, कर्म सिंह चंबा, तिलक राज मेहला, पुरुषोत्तम राम मेहला ब्लॉक,  तेज सिंह तीसा ब्लॉक, मदन धीमान मेहला, राजेश कुमार सलूनी, गुलाब सिंह सलूनी, गगन कुमार सलूनी,  राज सिंह सलूनी ब्लॉक, प्यारे लाल स,लूनी ब्लाक, मनी, कुमार तीसा ब्लॉक, अशोक कुमार वर्मा तीसा, शैलेंद्र कुमार भटियात, जितेंद्र कुमार भटियात, संदीप कुमार भटियात, दिग्विजय सिंह थुलेल, रमेश कुमार बनीखेत, राजीव लखनपाल बनीखेत, आशीष कुमार ककिरा, विपन कुमार चौवारी, राकेश कुमार सिहुंता, दलीप कुमार पांगी, अनिल कुमार पांगी हर्ष कुमार भरमौर और विनोद कुमार को सलूनी चंबा में तैनाती दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...