हिमाचल संस्कृत अकादमी सरकार से करेगी किन्नौर व लाहौल स्पीति में संस्कृत विद्यालय खोलने की मांग

--Advertisement--

Image

किन्नौर – एस पी क्यूलो मथास

हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के माध्यम से काजा के एडीसी सभागार में संस्कृत छात्र एवं विद्वत् सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालयों के संस्कृत शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान काजा के बौद्ध मठ से बौद्ध भिक्षुओं ने भी भाग लिया।

काजा के तहसीलधार इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं हमीरपुर से सेवानिवृत उपनिदेशक बलबन्त नड्डा अध्यक्ष के रूप में सम्मिलित हुए। हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ.केशवानन्द कौशल ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए आने वाले समय में काजा से संस्कृत का अधिक से अधिक विस्तार करने के लिए आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से निवेदन करेंगे की लाहौल एवं किन्नौर में संस्कृत महाविद्यालय खोलें जाऐं ताकि इस क्षेत्र में भी संस्कृत में शोध कार्य आगे बढ़ सके। इस अवसर पर सोलन संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.प्रेम लाल गौतम ने दिवाकर दत्त जी के जीवन चरित्र पर अपना शोध प्रस्तुत किया।

इसी कड़ी में फागली संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.लीलाधर वात्सायन नें भारतीय संस्कृत में बौद्ध दर्शन पर प्रकाश डालते हुए मोक्ष की प्राप्ति के लिए अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रयास करने पर बल दिया।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में विशिष्ट गणमान्यों के रूप में डॉ.संदीप शर्मा,जजिला चंम्बा से डॉ.राहुल शर्मा, जिला काँगड़ा से डॉ अमनदीप डॉ.जंगछुब नेगी, पी.जी.नेगी, वांगछेननेगी, सुरेन्द्रनेगी किन्नौर, पंचायत प्रधान सोनम डोलमा, कमला नेगी इत्यादि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...