हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत वीरवार देर रात ठानपुरी में मोटर साईकल और बस दुर्घटना में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र धर्म चन्द, सुमन पत्नी गुलशन व गुलशन कुमार निवासी सदरपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्बर एचपी53 ए 1967 जो कि चंडीगढ़ से बैजनाथ की तरफ जा रहा थी। रात करीब 11 बजे ठानपुरी के पास सामने से आ रहे मोटर साईकल नम्बर एचपी40 सी 1942 की आमने सामने टक्कर हो गई।
मोटर साईकल में तीन लोग सवार थे। इस टक्कर में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तुरंत टाण्डा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां एक कि रास्ते मे ही मौत हो गई जबकि दो ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने टांडा में मृतकों का पोस्ट पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत तीनो के शव परिजनों को सौंप दिए है।
बताया जा रहा है कि तीनों किसी शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। मृतक दम्मति का एक 6 महीने का बच्चा भी है जिसे वह घर पर ही छोड़ गए थे।
एसएचओ नगरोटा बगवां चमन लाल के बोल
एसएचओ नगरोटा बगवां चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।