हिमाचल में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं समेत 4 घायल, एक खाई में लुढ़का

--Advertisement--

हिमाचल में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं समेत 4 घायल, एक खाई में लुढ़का।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रास्ते के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैं। करीब एक दर्जन ग्रामीणों के बीच लाठी डंडों के साथ हुई इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति खाई में भी लुढ़क गया।

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

एक-दूसरे पर खूब चलाए डंडे

रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात राजगढ़ उपमंडल के पबियाना क्षेत्र में सामने आई। राजगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ राजविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक अमरदत्त, पबियाना में नाले के साथ जेसीबी लगाकर रास्ते का निर्माण कर रहा था।

जबकि दूसरे पक्ष का यह कहना था कि जो रास्ता बनाया जा रहा है, उसमें वह घास काटते आ रहे हैं और ये जमीन उनकी है। रास्ते के निर्माण के बीच इसी बात को लेकर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। इसमें महिलाएं भी शामिल थी।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे पर डंडों से प्रहार कर रहे हैं। यहां तक की लड़ते-लड़ते एक व्यक्ति रास्ते के साथ खाई में भी लुढ़क गया और दूसरा व्यक्ति नीचे पहुंचकर भी उससे मारपीट कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया है और जमीन से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। इस घटना में अमरदत्त, मस्तराम सहित दो महिलाएं घायल हुई है। घायलों को राजगढ़ से सोलन अस्पताल रैफर किया गया, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

राजविंदर सिंह, एसएचओ, राजगढ़ पुलिस थाना के बोल 

एसएचओ राजविंदर सिंह ने बताया कि ये वीडियो गत दिवस रविवार का है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोमवार दोपहर में पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई थी।

वीडियो दोनों गुटों के बीच सड़क निर्माण को लेकर मारपीट का ही है। इसमें 4 लोग घायल हुए हैं। वो पुलिस टीम सहित मौके पर मौजूद है।

राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि यह पता चल सके कि जमीन किसकी है। पुलिस ने अमरदत्त की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...