हिमाचल में 10 हजार नौकरियां, बेशुमार रोजगार की आ रही बहार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

छोटा सा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, यहां की आर्थिकी टिकी है कृषि और पर्यटन पर। हिमाचल अब तक अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाए हुए है, लेकिन इसी हिमाचल के लिए ये भी कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, क्योंकि यहां रोजगार के ज्यादा साधन नहीं हैं।

आज कई गांव ऐसे हैं जो विरान हैं। बुजुर्ग माता- पिता अकेले जैसे-तैसे अपनी गुजर बसर कर रहे हैं, क्योंकि उनके बच्चे प्रदेश से बाहर रोजी रोटी कमाने के लिए काम कर रहे हैं। हिमाचल के मेहनती और होनहार युवाओं के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि उन्हें निजी क्षेत्र में अच्छी जॉब पाने के लिए अकसर प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है।

कारण यह कि उनके कैलिबर की जॉब हिमाचल में उपलब्ध ही नहीं होती, ऐसे में सवाल उठना लाजमी है। क्या हमेशा यही होगा पहाड़ की जवानी के साथ? जवाब है, नहीं… ऐसा अब हरगिज़ नहीं होगा, क्योंकि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन मुहिम के बीच अब हिमाचल के पढ़े-लिखे युवाओं को प्रदेश के भीतर ही आकर्षक पैकेज पर नौकरी उपलब्ध होगी।

यह खुशनुमा माहौल बनने जा रहा है ऊना जिला में मूर्त रूप ले रहे बल्क ड्रग पार्क के कारण। बल्क ड्रग पार्क एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भविष्य है हिमाचल के सुनहरे कल का। बल्क ड्रग पार्क बनने से रोजगार के हजारों रास्ते अपने हिमाचल में खुल जाएंगे। फिर पहाड़ के बच्चों को अपना गांव भुला कर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लगभग 2 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्क में कई बड़ी कंपनियां जब अपनी इकाई लगाएंगी, तो न केवल हिमाचल आत्मनिर्भर होगा, बल्कि एक साथ सृज्जत होंगे 15 से 20 हजार प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर और अप्रत्यक्ष तौर पर यह कितने हाथों को रोजगार देगा इसका तो अनुमान लगाना भी मुश्किल है।

10 हजार नौकरियां

उद्योग विभाग के एक आकलन के अनुसार राज्य में 10, 000 से ज्यादा साइंस ग्रेजुएट यहां नौकरी पा सकते हैं। ये पार्क साइंस स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ एक इंडस्ट्रियल ज़ोन या रोजगार ही नहीं, बल्कि एक शैक्षणिक, व्यावसायिक और नवाचार केंद्र के रूप में उभरेगा। इस प्रोजेक्ट के चलते सरकार स्थानीय युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बना रही है, ताकि वे इस उद्योग में कार्य करने के लिए तैयार हो सकें।

बल्क ड्रग पार्क में आधुनिक प्रयोगशालाएं और उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जो विज्ञान के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप और अनुसंधान के अवसर प्रदान करेंगे। जाहिर है ये प्रदेश के युवाओं के लिए किसी गोल्डन अपॉर्चुनिटी से कम नही हैं।क्योंकि उनको घर द्वार रोजगार मिलेगा। इसके अलावा पार्क में अत्याधुनिक लैब, इंटर्नशिप और स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं विकसित होंगी, जिसका लाभ भी प्रदेश के युवाओं को खूब मिलेगा।

बदलते हिमाचल का आने वाला कल

खैर ये तो बात हो गई डायरेक्ट रोजगार की, लेकिन अगर हम बात करें अप्रत्यक्ष रोजगार की तो न जाने कितनी ही परिवार ऐसे होंगे, जिनके लिए ये पार्क और इस पार्क की वजह से तैयार होने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से हजारों नौकरियों के रास्ते खुल जाएंगे। ड्राइवर से लेकर फूड स्टॉल चलाकर हुनर के दम पर पैसा कमाने के यहां हजारों नए मौके मिलेंगे। इसलिए ही इस प्रोजेक्ट को कहा जा रहा है बदलते हिमाचल का आने वाला कल।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...