ऊना, अमित शर्मा
जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा के क्षेत्र में अल सुबह किसी अज्ञात वाहन से पूरे क्षेत्र में पोस्टर फेंके गए, जिसमे चैतन्य शर्मा को गुमशुदा बताया गया। कहा गया कि गढ़वाली नौकर कामकाज देख रहे हैं, जबकि चैतन्य शर्मा और उनके पिता दोनों गायब हैं। इन पोस्टर को बड़ी भारी मात्रा में भंजाल जिला परिषद वार्ड में फेंका गया है।
इसे जारी करने वाले ने पोस्टर के नीचे लिखा है गगरेट बचाओ मंच। इसके इलावा यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह किस पार्टी ने फेंके हैं या कैसे वो गगरेट को चैतन्य शर्मा से बचाना चाहता है।
इस पोस्टर को राजनतिक प्रतिशोध की नजर से देखा जा रहा है, क्योंकि चैतन्य शर्मा के नाम इस पंचायत चुनाव में पूरे हिमाचल में सबसे ज्यादा ज्यादा मतों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है और दो बड़ी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत भी जब्त करवाई थी।
इस पोस्टर के बारे में चैतन्य शर्मा ने बताया कि वो रोजाना 200 से अधिक फोन सुनते हैं और क्षेत्र में तीन गाड़ियां सैनेटाइज करने का अभियान चलाए हुए हैं। इसके अलावा तीन एंबुलेंस क्षेत्र में मरीजों को सुविधा दे रही हैं। एक गाड़ी लगातार राशन बांटने के कार्य मे जुटी हुई है, जहां तक कि ऑक्सीजन सिलेंडर भी मरीजों को उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा इस मामले में वह क्या सफ़ाई दें, उनका काम खुद ऐसे लोगों को जवाब दे रहा है।