हिमाचल में सनसनी : गले में पत्थर बांध तालाब में फेंका नवजात, शव बरामद

25
सांकेतिक तस्वीर
--Advertisement--

हिमाचल में सनसनी: गले में पत्थर बांध तालाब में फेंका नवजात, शव बरामद

----Advertisement----

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद के बंगाणा उपमंडल की पंचायत धुंधला के गांव अप्पर धुंधला स्थित श्मशान घाट के पास तालाब में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया है। शव देख कर ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शिशु (मेल) का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया। फ़िलहाल, यह पता नहीं चल पाया कि शिशु के जैविक माता -पिता कौन है।

पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार के बोल

पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

थाना प्रभारी बंगाणा रोहित कुमार के बोल

उधर, थाना प्रभारी बंगाणा रोहित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here