हिमाचल में शिक्षकों के चार हजार पद भरने को स्‍वीकृति, बंद रहेंगे स्‍कूल

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

शिमला स्थित राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई। मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लिया है शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने को स्‍वीकृति दे दी है। इसके अलावा प्रदेश में स्कूल 4 सितंबर तक बंद करने की तैयारी कर ली गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर विस्‍तार से चर्चा की गई व स्‍कूल फ‍िलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अभी सरकार ने 28 अगस्‍त तक स्‍कूल बंद किए हुए हैं।

वहीं, चार हजार शिक्षकों की भर्ती को स्‍वीकृति से बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है। 1360 पद हायर एजुकेशन में और 2640 पद एलीमेंट्री एजुकेशन में भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल की बैठक अभी जारी है। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का फैसला लंबे समय से रुका हुआ था। पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान ही भर्ती को मंजूरी मिलने की उम्‍मीद थी। लेकिन तब वित्‍त विभाग की ओर से फाइल अप्रूव नहीं की गई थी। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। संभावना है कि प्रदेश में कोरोना मामलों के बढऩे के मद्देनजर प्रदेश सरकार बंदिशें बढ़ा सकती है। बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुति भी दी जाएगी।  बताया जा रहा है बैठक में 14 एजेंडा आइटम शामिल की गई हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में कोविड 19 के मामलों व हालात की समीक्षा ही मुख्‍य मुद्दा है।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की स्थिति पर चर्चा होगी। विभागों ने अभी तक इस दिशा में क्या कदम उठाए हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में मानसून के दौरान हुई बरसात से राज्य में हुए नुकसान की समीक्षा हो सकती है। बैठक से पहले सोमवार को कोरोना की स्थिति और टीकाकरण से जुड़े विषय पर स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने अधिकारियों के साथ बैठक की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...