शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल लोक सेवा आयोग शिमला ने अब लेबर वेलफेयर ऑफिसर के 12 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें आठ पद अनारक्षित, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित (एक्ससर्विसमैन) के लिए एक पद आरक्षित है। यह पद लेबर एंड इंप्लाइमेंट विभाग में भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। लेबर वेलफेयर ऑफिसर के 12 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
इससे पहले हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 52 और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के 25 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है।