हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS व 8 HAS अधिकारियों के बदले कार्यभार

--Advertisement--

शिमला – जसपाल ठाकुर

हिमाचल सरकार ने 20 आईएएस व 8 एचएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

आईएएस अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण व विदेश असाइनमेंट की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसी तरह भरत खेड़ा को सलाहकार नियामक सुधार नई दिल्ली तथा प्रधान सचिव लोनिवि, गृह व सतर्कता, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, सैनिक कल्याण व संसदीय मामले का कार्यभार दिया गया है।

डाॅक्टर रजनीश को सलाहकार इंडस्टरीज व अर्बन अफेयरर्ज नई दिल्ली के साथ प्रधान सचिव वन, शिक्षा और आईटी की जिम्मेदारी दी गई है।

सुभाशीष पांडा को नई दिल्ली में सलाहकार इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और आबकारी व कराधान, जनसंपर्क, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का दायित्व मिला है।

आईएएस अमिताभ अवस्थी को सचिव बागवानी और तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

कैप्टन सेवानिवृत जेएम पठानिया को हि प्र राज्य विद्युत बोर्ड में निदेशक कार्मिक और वित्त लगाया गया है।

विनोद कुमार को कांगड़ा सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति मिली है।

सुदेश कुमार मोखटा को निदेशक और विशेष सचिव राजस्व-आपदा प्रबंधन लगाया गया है। वह प्रबंधन निदेशक एचपीएमसी और परियोजना निदेशक हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास सोसायटी का कार्यभार भी देखेंगे।

ललित जैन को निदेशक पर्यावरण, विज्ञान व तकनीक लगाया गया है। वह हिमकॉस्ट के सदस्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।

निदेशक ऊर्जा हरिकेश मीणा को हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से देवेश कुमार को मुक्त कर दिया गया है।

एचपीएमसी के एमडी राजेश्वर गोयल को खाद्य आपूर्ति सहकारिता लिमिटेड में एमडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

निदेशक शहरी विकास मनमोहन सिंह जो शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ का कार्यभार संभाल रहे हैं, को एसजेपीएनएल के एमडी का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इस पद से इंजीनियर धर्मेंद्र गिल को कार्यमुक्त कर दिया गया है।

हिम ऊर्जा के सीईओ रूपाली ठाकुर को निदेशक शहरी विकास लगाया हैं।

राज्य विद्युत बोर्ड में निदेशक कार्मिक व वित्त रीका कश्यप को प्रबंधन निदेशक हि प्र एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी तैनात किया गया है। वह प्रबंधन निदेशक हि प्र एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग का कार्यभार भी संभालेंगी।

प्रबंधन निदेशक एससी एंड एसटी डिवलपमेंट कोरोपोरेशन और प्रबंधन निदेशक हिप्र महिला विकास निगम अनुराग चंद्र को प्रबंध निदेशक हिप्र बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डिवलपमेंट कोरोपोरेशन कांगड़ा लगाया गया है।

एडीसी डीआरडीए कांगड़ा राहुल कुमार को हिमउर्जा के सीआईओ के पद पर तबदील किया गया है।

एडीसी डीआरडीए सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर को सोलन स्थित अनुसूचित जाति व जनजाति निगम का एमडी तैनात किया गया है। वह हिप्र महिला विकास निगम सोलन की एमडी भी होंगी।

नियुक्ति के इंतजार कर रही आईएएस गांधर्वा राठौर को एडीसी डीआरडीए कांगड़ा लगाया गया है।

अंब के एसडीएम मनेश कुमार को एडीसी डीआरडीए सिरमौर नियुक्ति किया गया है।

सोलन के एसडीएम अजय कुमार यादव को चंबा के पांगी का रेजिडेंट कमीशनर नियुक्त किया है।

इसके अलावा जिन आठ एचएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। उनमें कांगड़ा सहकारी बैंक धर्मशाला के एमडी विनय कुमार का अतिरिक्त सचिव शहरी विकास और टीसीसी लगाया गया है। इस पद से आईएएस गोपाल चंद को भार मुक्त किया गया है।

अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग निशांत ठाकुर को चंबा के जिला विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

मैर्टनिटी लीव से लौटी सोनिया ठाकुर को सचिव राज्य सूचना आयुक्त तैनात किया है।

डीसी कांगड़ा के अतिरिक्त आयुक्त हरि सिंह राणा को नगर निगम मंडी का आयुक्त निकाला गया है। इस पद से राजीव कुमार-2 को कार्यमुक्त किया गया है।

चंबा के पांगी स्थित रेजिडेंट कमिश्नर बलवान चंद को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार लगाया है।

इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से एचएएस सुनील शर्मा को मुक्त किया गया है।

राज्य सूचना आयुक्त रविंद्र नाथ शर्मा को अतिरिक्त निदेशक टूरिज्म एंड सिविल एविएशन का कार्यभार सौंपा गया है।

सिरमौर के नाहन मेडिकल कालेज के संयुक्त निदेशक विवेक शर्मा को सोलन का एसडीएम लगाया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...