शिमला, 04 फरवरी – नितिश पठानियां
हिमाचल सरकार ने 05 आईएएस और 09 एचएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस सम्बंध में शनिवार को अधिसूचना जारी हुई है। आईएएस अधिकारियों में तैनाती का इंतज़ार कर रहे कदम संदीप बसंत को शिमला का मंडलायुक्त लगाया गया है।
इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे प्रियान्तु मंडल को भार मुक्त कर दिया गया है। कदम संदीप बसंत निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। राजकृष्ण पुरथी को हिमुडा का सीईओ नियुक्त किया गया है।
निदेशक ऊर्जा ऋषिकेश मीणा को हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। निदेशक विजिलेंस व विशेष सचिव (गृह व विजिलेंस) के साथ मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राजेश्वर गोयल के पास एचपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।
राकेश कुमार प्रजापति को इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हरबंश सिंह ब्रेस्कॉन को विशेष सचिव लोक निर्माण के साथ विशेष सचिव (राज्य कर एवं कराधान) का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।
राज्य सरकार ने जिन 09 एचएएस अधिकारियों को तब्दील किया है। उनमें कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के एमडी विवेक कुमार को एचआरटीसी का कार्यकारी निदेशक लगाया गया है।
टूरिज्म एंड सिविल एविएशन के अतिरिक्त निदेशक जगन ठाकुर को शहरी विकास का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। शहरी विकास की संयुक्त निदेशक राखी सिंह अब टूरिज्म एंड सिविल एविएशन की संयुक्त निदेशक होंगी।
सोलन के एसडीएम विवेक शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) टू डीसी सिरमौर लगाया गया है। इसी तरह डोडरा क्वार के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान को ऊना में एसडीएम के पद पर भेजा गया है। वरिंदर शर्मा को इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।
पधर के एसडीएम संजीत सिंह अब डॉक्टर वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के संयुक्त निदेशक होंगे। काजा के एसडीएम के लिए तबदील किये गए डॉक्टर संजीव कुमार को हिमुडा का कार्यकारी निदेशक लगाया गया है।
जबकि इस पद पर तैनात रहे संजीव ठाकुर को जयसिंहपुर का एसडीएम लगाया गया है। मेडिकल कॉलेज नाहन में संयुक्त निदेशक के लिए तबदील किये गए सुरजीत सिंह अब पधर के एसडीएम होंगे।
इसके अलावा 03 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सचिन कंवल को कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के एमडी, भूपेंद्र कुमार को सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक, संजय कुमार को सोलन के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।