स्वारघाट में तेल के टैंकर में हो रही थी गऊओं की तस्करी, एक गाय की मौत, चालक गिरफ्तार
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल में पुष्पा की एंट्री हो गई है। स्वारघाट में पुष्पा स्टाइल में तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुष्पा मूवी में जिस तरह पेट्रोल टैंकर में चंदन की तस्करी की जाती थी। ठीक उसी स्टाइल में गोवंश की तस्करी हो रही है।
जानकारी के अनुसार एक्साइज विभाग की टीम को बीती रात गरामौड़ा में बड़ी कामयाबी मिली, जब एक डीजल टैंकर की तलाशी के दौरान उसमें डीजल की जगह 9 गायें ठूंसी हुई पाई गईं। यह न केवल कानून का घोर उल्लंघन था, बल्कि पशु क्रूरता का खौफनाक उदाहरण भी।
जानकारी के मुताबिक एक्साइज विभाग ने गरामौड़ा में रात के समय नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक डीजल टैंकर को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। कुछ ही दूरी पर टैंकर फिसलकर सडक़ किनारे नाली में फंस गया।
जब चालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह टालमटोल करने लगा और कागज़ दिखाने में नाकाम रहा। शक गहराते ही टैंकर की गहन जांच की गई, तो अधिकारी भी हैरान रह गए। टैंकर में तेल नहीं, बल्कि गोवंश ठूंसा गया था। जांच में सामने आया कि टैंकर को बड़ी चालाकी से मोडिफाई किया गया था।
उसके पिछले हिस्से को काटकर एक खुफिया खिडक़ीनुमा दरवाज़ा तैयार किया गया था, जिसे बाहर से पहचान पाना नामुमकिन था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेते हुए सभी गायों को सुरक्षित जगातखाना थाना क्षेत्र की गौशाला पहुंचाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे रैकेट की जांच शुरू कर दी गई है। अफसोस की बात यह रही कि उनमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने टैंकर चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है।
विधायक रणधीर शर्मा के बोल
इस मामले को लेकर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां निंदनीय हैं और इस घिनौने काम में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने मांग की कि ऐसे अपराधियों को जेल के पीछे डाला जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।