सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के व्यास गांव में किंग कोबरा देखे जाने से इलाके में दहशत फैल गई। पिछले एक-दो दिनों से गांव में यह विशालकाय सांप दिखाई दे रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय निवासी पंकज कुमार ने वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रेंजर सुरेंद्र शर्मा, वन रक्षक वीरेंद्र शर्मा और विंकेश चौहान ने घंटों की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया, ताकि वह सुरक्षित रह सके।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे किसी जंगली जीव को देखें तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि उचित कदम उठाया जा सके।
हिमाचल प्रदेश में यह पहला मौका है जब किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया। यह सांप लगभग 10 फीट लंबा था, जो इसे और भी खतरनाक बना रहा था। इसमें कोई दो राय नहीं है कि किंग कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है।
किंग कोबरा एशिया में पाए जाने वाले सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। यह दुनिया के सबसे विषैले और भारी सांपों में गिना जाता है। खास बात यह है कि यह मुख्य रूप से अन्य सांपों का शिकार करता है और अपने खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक जहर से शिकार को पलक झपकते ही मौत की नींद सुला सकता है।