हिमाचल में पहली नौसेना एनसीसी इकाई का बड़ा आयोजन

--Advertisement--

हिमाचल में पहली नौसेना एनसीसी इकाई का बड़ा आयोजन – सोमवार से ‘शौतुद्री वंदन’ सेलिंग अभियान का होगा आगाज़

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

हिमाचल प्रदेश की धरती पर नौसेना एनसीसी के माध्यम से नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश नौसेना एनसीसी इकाई बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार के नेतृत्व में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा।

कमांडर सज्जन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित सेलिंग एक्सपीडिशन ‘शौतुद्री वंदन’ का शुभारंभ 15 सितम्बर 2025 को बिलासपुर से होगा। इसके अगले दिन यानी 16 सितम्बर को डी सी बिलासपुर कैडेट्स को वोट्स के साथ फ्लैग ऑफ करेंगे और कैडेट्स वोट्स द्वारा नौकायन अभियान शुरू करेंगे।

यह ऐतिहासिक अभियान सुंदरनगर, मंडी, लठियानी, थानाकलां, हमीरपुर, चम्बा, डलहौजी, भाखड़ा, नंगल और आस-पास होते हुए बिलासपुर में समापन होगा।

उन्होंने कहा कि देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों द्वारा साल भर में एक नौकायन अभियान का आयोजन किया जाता है, जिसके मूल्यांकन के आधार पर जिस यूनिट ने यह अभियान आयोजित किया है।

उसे “Most Enterprising Naval Unit” की रोलिंग ट्रॉफी देश के माननीय प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस की एनसीसी परेड में प्रदान करते हैं। इस वर्ष चंडीगढ़ निदेशालय ने यह जिम्मेदारी प्रथम हिमाचल प्रदेश नौसेना इकाई को सौपी है।

इस अभियान में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ के 15 प्रशिक्षक व 70 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं। इस अभियान का नामकरण इस क्षेत्र की मुख्य नदी सतलुज के नाम पर रखा गया है।

यह आयोजन युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और साहस का संचार करेगा। इस अभियान के दौरान चार रात्रि कालीन पड़ाव निर्धारित किये गए हैं जिसमें बिलासपुर, जकातखाना, नकराणा तथा रायपुर मैदान शामिल है।

यह 12 दिवसीय अभियान बरमाणा, कंद्रौर, औहर, नोग, ऋषिकेश, ज्योरिपतन, नकराणा, सलोहा, भांखड़ा, रायपुर मैदान, मंडली, लठियानी व दाङी-भाड़ी आदि स्थानों से होता हुआ बिलासपुर लौटेगा।

इस अभियान में कैडेट्स सभी नौका घाटों के सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे व सामाजिक सरोकार के विषयों जैसे बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया आदि पर रैलियां का आयोजन कर लोगों में जागरूकता फैलाएंगे।

यह कैडेट्स कोल क्यों बैठे हो वहां पर बताओ डैम पावर हाउस तथा भाखड़ा डैम पावर हाउस का भी दौरा करेंगे। इस अभियान का समापन 25 सितंबर को बिलासपुर में होगा।

इस अभियान के उपरांत इसमें भाग लेने वाले सभी कैडेट्स नौका संचालन, उनकी देखरेख, नौ संचालन के प्राथमिक तौर तरीके जिसमें मैप रीडिंग, चुंबकीय कंपास की सहायता से दिशा निर्धारण करना आदि कार्यों में निपुण हो जाएंगे।

यह अभियान दल पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा जिसमें चिकित्सा कर्मी, बचाव दल व तीन सुरक्षा नावें भी हिस्सा लेंगी।

यह अभियान एनसीसी कैडेटों में नेतृत्व के गुण, टीम भावना, कठिन समुद्री जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता प्रदान करेगा। यह अभियान न सिर्फ एनसीसी कैडेट्स को निखारेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...