कमजोर पड़ा मानसून, 27 को तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर से कमजोर पड़ गया है। अगले तीन दिनों के लिए राज्य भर के लोगों को बारिश से राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है उसके अनुसार तीन दिनों तक कहीं पर भी बारिश नहीं होगी, जबकि 27 जुलाई को तीन जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24, 25 व 26 जुलाई को अब वर्षा नहीं होगी। प्रदेश के सभी जिलों में इन तीनों दिनों में बारिश नहीं होगी। 27 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट दिया है। इस दिन शेष जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर व लाहुल-स्पीति में बारिश नहीं होगी।