हिमाचल में छुट्टी के दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 HAS अफसरों के तबादले, लिस्ट में 9 SDM भी शामिल; देखें किसे कहां मिली पोस्टिंग?

--Advertisement--

कई एसडीएम समेत 24 एचएएस अधिकारी बदले, सूची में अतिरिक्त सचिव, परियोजना निदेशक, रजिस्ट्रार भी शामिल

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया। प्रतीक्षारत कई अधिकारियों को कार्यभार सौंपा है। 2025 बैच के दो एचएएस अधिकारियों को भी पहली बार नियुक्ति दी गई है। तबादला सूची में एसडीएम, अतिरिक्त सचिव, परियोजना निदेशक, रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक और सूचना आयोग से जुड़े पद शामिल हैं।

इनका बदला प्रभार

  • राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त परिवहन नरेश ठाकुर को निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) का कार्यभार सौंपा गया है।
  • अतिरिक्त सचिव शिक्षा निशांत ठाकुर को अतिरिक्त सचिव (राजस्व-डीएमसी) लगाया है। वह परियोजना निदेशक, कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (एसडीएमएफ) का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. जितेन्द्र कुमार को हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड शिमला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। वह प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे।
  • अतिरिक्त सचिव मुख्यमंत्री व प्रबंध निदेशक हिमफेड ज्ञान सागर नेगी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में रजिस्ट्रार लगाया है।

सूचना आयोग की सचिव का भी ट्रांसफर

  • राज्य सूचना आयोग की सचिव डॉ. सोनिया ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग व अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास का जिम्मा देख रहे जगन ठाकुर को प्रबंध निदेशक हिमफेड नियुक्त किया है।
  • एसी टू डीसी कुल्लू शशि पाल नेगी को रजिस्ट्रार सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी नियुक्त किया है। वह एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे।
  • जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा को मंडलायुक्त मंडी की सहायक आयुक्त बनाया गया है। वह कुलदीप चंद को भारमुक्त करेंगी।
  • मंडलायुक्त कांगड़ा के सहायक आयुक्त राम प्रसाद को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हमीरपुर।
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहीं चेतना खडवाल को राज्य सूचना आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
  • अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास डॉ. भावना को अतिरिक्त निदेशक एससीएसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक व विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग शिमला लगाया है।
  • प्रदेश कौशल विकास निगम सुंदरनगर के महाप्रबंधक संजय कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला नियुक्त किया है।
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रदीप कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा,
  • जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला डॉ. संजय भगवती को संयुक्त निदेशक शहरी विकास विभाग
  • जगदीश शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला नियुक्त किया गया है।
  • मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डॉ. हरीश गज्जू को हिमाचल प्रदेश कृषि और ग्रामीण विकास बैंक शिमला के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

SDM की भी हुई बदली

  • एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को एसडीएम सुजानपुर बनाया गया है। वह हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे।
  • एसडीएम बंजार पंकज शर्मा को एसडीएम कफोटा जिला सिरमौर नियुक्त किया गया है।
  • संयुक्त निदेशक (एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सशक्तीकरण विभाग) हर्ष अमरेंद्र सिंह को एसडीएम रामपुर बनाया गया है।
  • एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को एसडीएम बंजार नियुक्त किया गया है।
  • एसी टू डीसी लाहुल स्पीति संकल्प गौतम को एसडीएम बैजनाथ नियुक्त किया गया है।
  • एसडीएम बैजनाथ देवी चंद को एसी टू डीसी शिमला बनाया गया है।
  • एसडीएम उदयपुर मनोज कुमार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम ऊना नियुक्त किया गया है।
  • एसडीएम भरमौर संजीव कुमार को मुख्यमंत्री का उपसचिव नियुक्त किया गया है।
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहीं अलीशा चौहान को एसडीएम उदयपुर तैनात किया गया।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...