शिक्षा विभाग में 199 जेबीटी को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। टेट पास जेबीटी (कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक) को सरकार पदोन्नत कर टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) बनाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पदोन्नति सूची तैयार कर दी है।
शिमला, जसपाल ठाकुर
शिक्षा विभाग में 199 जेबीटी को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। टेट पास जेबीटी (कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक) को सरकार पदोन्नत कर टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) बनाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पदोन्नति सूची तैयार कर दी है। 31 दिसंबर, 2007 व इससे पहले नियुक्त जेबीटी को पदोन्नत किया जाएगा।
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशक और ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करें। शिक्षकों की एसीआर सहित अन्य जो भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें पूरी कर निदेशालय भेजें। इन शिक्षकों को जेबीटी से पदोन्नत कर टीजीटी आट्र्स के पद पर तैनात किया जाएगा।
पदोन्नति के बाद इनकी नए स्थानों पर तैनाती होगी। नए टीजीटी आने से राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। विभाग पदोन्नति के अलावा कमिशन और बैच वाइज आधार पर भी टीजीटी की भर्तियां कर रहा है।
पिछले काफी समय से नियुक्तियों का मामला विचाराधीन है। कोविड के कारण बैच वाइज भर्तियां भी लटकी हुई हैं। विभाग का कहना है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा।