हिमाचल प्रदेश में बैच वाइज भरे जाएंगे जुनियर ड्रॉफसमैन (सिविल) के 5 पद

--Advertisement--

इन पदों के लिए 29 जनवरी 2025 तक  रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होना अनिवार्य-अरविंद चौहान

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश  लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता कार्यालय शिमला द्वारा जूनियर ड्राफ्टमैन (सिविल) के पांच पदों की भर्ती बैच वाइज आधार पर की जा रही है। यह जानकारी  जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए दो पद आरक्षित हैं तथा 2006 तक के बैच के उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए दो पद आरक्षित हैं तथा बर्ष 2020 तक के बैच के उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे। स्वतंत्रता सेनानियों (अनुसूचित जाति) के परिवारजनों के लिए एक पद आरक्षित है तथा वर्ष 2024 तक के बैच के उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी  ने बताया कि जिला चंबा के जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के आवेदक जो कि श्रेणी अनुसार दिए गए सत्र तक पात्र होंगे वे 29 जनवरी 2025 तक अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें तथा जिन आवेदकों ने पहले ही अपना नाम दर्ज करवा लिया है वे अपने-अपने रोजगार कार्यालय से अपने पंजीकरण का सत्यापन भी करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस विषय में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति  जिला रोजगार कार्यालय चंबा के  दूरभाष  नंबर 01899 222209 पर संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...