हिमाचल प्रदेश में निजी Volvo बसों की लूट, मनमाना वसूल रहे किराया

--Advertisement--

बैजनाथ-बीड़ बिलिंग-पालमपुर से दिल्ली का किराया 4500 रुपए, यात्रियों की जेब पर कैंची।

हिमखबर डेस्क 

प्रदेश में धड़ल्ले से कांट्रेक्ट कैरिज के तहत दौडऩे वाली निजी बसों ने किरायों में अपनी मनमर्जी से दो से तीगुना तक बढ़ोतरी कर दी है। पालमपुर से चंडीगढ़ और धर्मशाला से दिल्ली पहुंचने से भी अधिक महंगा कर दिया है।

बैजनाथ-बीड़ बिलिंग-पालमपुर से दिल्ली का किराया 4500 रुपए के करीब वसूला जा रहा है। एचआरटीसी बसों के पालमपुर से चंडीगढ़ से मात्र 550 से लेकर 1100 तक किराए के बीच निजी वोल्वो बसों में रेड बस में 2639, फिल्कस में 2229 व अन्य में 1979 तक का किराया सवारियों से वसूला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बड़ी वोल्वो कंपनियों की ओर से फेस्टिवल व छुट्टियों पर लोगों के अपने घरों की ओर अधिक आवाजाही के समय में किराए में मनमर्जी से दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी की जा रही है, जिस पर संबंधित परिवहन विभाग की ओर से भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इसका खामियाजा चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाले यात्रियों सहित कामगारों को समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि निगम की ओर से पालमपुर व धर्मशाला से करीब एक दर्जन वोल्वो बसों के रूट दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए सुबह व शाम चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके अधिक आवाजाही के समय लोगों को निजी बसों पर भी निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

एचआरटीसी वोल्वो का किराया कहीं कम

पालमपुर से चंडीगढ़ जाने वाली निजी बस का किराया 2600 व 2000 रुपए से अधिक वसूला जा रहा है, जबकि एचआरटीसी की ओर से दो वोल्वो बसें चंडीगढ़ के लिए निर्धारित रूट के तहत चलाई जाती हैं, जिनमें किराया मात्र 550 से 1150 रुपए व धर्मशाला से चंडीगढ़ का 690 से 850 रुपए तक रखा गया है।

इसके अलावा भी विभिन्न निजी बसों के धर्मशाला और पालमपुर से चंडीगढ़-दिल्ली निजी व एचआरटीसी वोल्वो बसों के दामों में तीन गुना तक अंतर देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में धड़ल्ले से दौड़ रही निजी वोल्वों बसें

प्रदेश में इन दिनों धड़ल्ले से निजी वोल्वो बसों को दौड़ाया जा रहा है, जिसमें देश की बड़ी कंपनियां भी दिल्ली से हिमाचल के विभिन्न हिल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए वोल्वो बसें चला रही हैं। हिमाचल में कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत चलने वाली उक्त बसों में किराए में मनमानी की जा रही है।

निगम की समय-समय पर बसें

निगम के धर्मशाला डिवीजन के डीएम पकंज चड्डा ने बताया कि एचआरटीसी की ओर से धर्मशाला व पालमपुर से चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए एक दर्जन के करीब रूटों पर सेवाएं प्रदान की जा रही है। प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय किराए के तहत निगम की बसें चलाई जा रही है, जिसमें लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है।

किस बस का कितना किराया

रेडबस के सबसे अधिक 600 से 1800 व स्पेशल मौके पर 2600 तक पहुंच रहा है। राम दलाल में 550 से 1300, जिंग बस में 1106, 1406 व 1577 व अन्य निजी बसों में भी 700 से 1250, 1200 रुपए तक वसूला जा रहा है। हालांकि इसमें भी हर दिन किराए बदले जा रहे हैं।

वोल्वो बसों के काटे जा रहे चालान

परिवहन विभाग के उडऩदस्ता विभाग धर्मशाला के आरटीओ असीम सूद ने बताया कि निजी वोल्वो बसों के नियमों की अवेहलना किए जाने पर सख्ती से चालान किए जा रहे हैं।

उन्हें कांट्रेक्ट कैरिज के तहत रास्ते से सवारियां उठाने के लिए भी मनाही है। इस पर हाल ही में 55 से अधिक निजी बसों के चालान कर लाखों रुपए जुर्माना वसूला गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...