नूरपुर, देवांश राजपूत
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही एनडीआरफ बटालियन 14वीं वाहिनी का स्थाई हेड क्वार्टर बनने जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में एनडीआरएफ की तीन डेडिकेटेड यूनिट स्थापित की जाएंगी जो आपदा के समय में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देंगी। एनडीआरएफ का हेड क्वार्टर मंडी में स्थापित किया जाएगा, जबकि डेडीकेटेड यूनिट रामपुर, नूरपुर और बद्दी बरोटीवाला में स्थापित की जाएगी।
एनडीआरएफ के कमांडेंट बलजिंदर सिंह ने बताया कि इन डेडिकेटेड यूनिट्स में 150 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे जो उपकरणों से लैस होंगे। वहीं बद्दी में दो यूनिट्स बनाई जाएंगी जिसमे से एक यूनिट केमिकल या बायोलॉजिकल आपदा में रेस्क्यू को अंजाम देंगी और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन करेंगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी और रामपुर में औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली हैं और जल्द ही यहां डेडिकेटेड यूनिट्स बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि मंडी और रामपुर में प्रदेश सरकार द्वारा अस्थाई भवन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही यहां स्थाई भवनों का निर्माण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये बटालियन पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश के लिए होगी।