शिमला 29 जनवरी- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में छठे वेतन आयोग को एक जनवरी 2016 से लागू करने का हिम लोक सम्पर्क फिल्ड स्टाॅफ संघ आभार व्यक्त करता है। जैसा कि आजकल देखने में आ रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन बड़े-बड़े विभागों के कर्मचारी संघो द्वारा सरकार पर दबाव बनाकर, जिन 159 श्रेणियों को वर्ष 2012 में संशोधित वेतन मान तथा हायर ग्रेड-पे दिया गया था।
उन्हीं श्रेणियों को एक जनवरी 2016 से पुनः लाभ देने के लिए प्रयास किए जा रहे है जो कि तर्कसंगत नहीं है। जबकि इन 159 श्रेणियों के अतिरिक्त विभिन्न छोटे-छोटे विभागों में कार्यरत 40-50 ऐसी श्रेणियां भी है जिन्हें 2012 में सरकार द्वारा दिए गए संशोधित वेतन मान व हायर ग्रेड-पे का लाभ नहीं मिला था और 2016 के छठे वेतन आयोग से भी अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है लेकिन फिर भी वंचित श्रेणियों के कर्मचारी सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर रहे है।
वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए प्रदेश सरकार से आग्रह है कि छठे वेतन आयोग 2016 में निर्धारित फेक्टर से बाहर जाकर यदि इन 159 श्रेणियों को एक जनवरी 2016 से पुन-लाभ देने के प्रयास किए जा रहे है तो वर्ष 2012 के संशोधित वेतन मान व हायर ग्रेड-पे से वंचित लगभग 40-50 श्रेणियों के कर्मचारियों को भी निर्धारित फेक्टर से बाहर जाकर लाभ दिया जाए तभी लाभ से वंचित 40-50 श्रेणियों के साथ न्याय होगा अन्यथा 2012 के लाभ से वंचित कर्मचारी भी अपने हकों के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाने पर विवश हो जाएंगे।
अध्यक्ष/महासचिव
हिम लोक सम्पर्क फिल्ड स्टाॅफ संघ
हि.प्र.