हिमाचल प्रदेश में अजब-गजबः पेट को बना डाला गुल्लक! युवक ने खा लिए 300 रुपये के 33 सिक्के, ऑपरेशन कर डॉक्टर ने निकाले

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

घुमारवीं शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने 33 वर्षीय युवक के पेट से ऑप्रेशन के जरिए 300 रुपए के 33 सिक्के बाहर निकाले है। इनका वजन 247 ग्राम पाया गया। पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजन युवक को अस्पताल में 31 जनवरी को लाए थे। डॉक्टर ने इसके अलग-अलग टैस्ट किए, एंडोस्कोपी भी की फिर पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं।

डॉक्टर ने ऑप्रेशन करके इस युवक के पेट से दो, दस और बीस रुपये के 33 सिक्के निकाले हैं। डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है। जानकारी के मुताबिक 33 साल का यह युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है।

तीन घंटे चला ऑप्रेशन

सर्जन डॉक्टर ने कहा कि ‘यह एक चुनौतीपूर्ण केस था। ऑप्रेशन करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। मरीज का पेट गुब्बारे जैसा हो गया था। पेट में हर जगह सिक्के थे। ऑप्रेशन थिएटर में हमने सीआर के जरिए सिक्कों को ढूंढा। मैंने देखा कि सिक्के कहां-कहां हैं, फिर सिक्कों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि युवक की सर्जरी लगभग तीन घंटे चली।

क्या है सिजोफ्रेनिया

सिजोफ्रेनिया यानी मनोविदलता ये एक मानसिक रोग है, जिसमें मरीज के विचार और अनुभव वास्तविकता से मेल नहीं खाते है। ये भ्रम तब भी बरकरार रहता है जब कोई इन्हें सच्चाई का आभास करवाने की कोशिश करता है। इसके मुख्य लक्षण वहम और भ्रम होते हैं। लेकिन इनके अलावा भी कई और लक्षण हो सकते हैं। ये इस पर निर्भर करता है कि सिजोफ्रेनिया किस स्टेज में है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पद भरेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी, ये है लास्ट डेट; इतनी है फीस

हिमखबर डेस्क भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में हिमाचल सहित...

शराब ठेकों की नीलामी या नवीनीकरण, किससे होगा लाभ, विभाग ने शुरू किया मंथन; जानें विस्तार से

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में सरकार की आर्थिक...

हिमाचल में इन नियमों पर खरा उतरने पर ही बनेगी नई पंचायतें, सख्ती से मापदंडों की होगी पालना

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं के...