हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जारी किए दिशा निर्देश

--Advertisement--

मंडी – नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। 27 मार्च को मंडी में होने वाली पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। यहां क्यूआर कोड की स्कैनिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।

12 से एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी 15 परीक्षा केंद्रों में चार-चार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षा होगी। मंडी के संस्कृति सदन में 2600 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे।

मंडी जिला में 194 आरक्षी के पद भरे जाने हैं। इसमें 136 पुरुष, महिला के 45 और पुरुष चालकों के 13 पद हैं। इनके लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 13763 युवाओं ने पास की थी। इसमें 2440 लड़कियां, चालकों के लिए 108 लड़के और 11215 लड़के यह परीक्षा देंगे। सभी परीक्षार्थियों को रोल नंबर और परीक्षा केंद्र एसएमएस और खत के जरिए भेज दिए गए हैं।

मंडी, सुंदरनगर, नेरचौक में बने हैंं 15 परीक्षा केंद्र

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा संस्कृति सदन मंडी, विशाल बैन्‍केट हाल, भीमाकाली मंदिर, आईटीआई मंडी, जीएसएसएस कन्या व छात्र मंडी, रूद्रा पैलेस भडयाल, फोनिक्स स्कूल बैहना, विपाशा सदन, ब्यास सदन मंडी, एमएसएलएम कालेज सुंदरनगर, जेएनजीईसी सुंदरनगर, सिरडा कालेज नौलखा, बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर।

ये सामान ला सकते हैं साथ

परीक्षा के दिन अभ्यर्थी अपने साथ काल लेटर, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट), कार्ड बोर्ड (बिना किसी स्टीकर व टैटू के), नीला या काला बाल पेन और फेस मास्क साथ लेकर आएं। कोई भी डिजिटल उपकरण नहीं ला सकेंगे। अन्य सामान जिसमें बैग आदि भी परीक्षा केंद्र के बाहर रखवा दिया जाएगा।

क्‍या कहती हैं एसपी

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा 27 मार्च को होने वाली पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थी सुबह नौ बजे केंद्र पहुंच जाएं। क्यूआर कोड की जांच व अन्य प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही केंद्र प्रवेश मिलेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...