श्री नैना देवी – सुभाष चंदेल
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक हरजोत बैंस ने पंजाब के वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब के वोटरों ने उन्हें बहुत बड़ा समर्थन दिया है और और अब हमारी बारी है। आम आदमी सरकार की बारी है। जिसकी हमने शुरुआत कर दी है।
उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने लगभग सभी विभागों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें माइनिंग विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सरकार की ओर से नई गाइडलाइन नहीं आती हैं, तब तक माइनिंग बंद रखी जाए।
होले मुहल्ले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए और फड़ी- रेडी वालों की समस्याओं को हल किया गया है।
मनरेगा के वर्कर को भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
उन्होंने बताया चंगर क्षेत्र में पानी की समस्या उनके ध्यान में है और इस समस्या का जल्दी ही हल निकाला जाएगा।
बिजली मीटरों के काटे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और हिमाचल प्रदेश तीसरा राज्य होगा जहां आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री होगा।