बिलासपुर, सुभाष चंदेल
नववर्ष का आगाज श्री नैना देवी में करने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटकों को एक भी पैसा खानपान पर खर्च करने की जरूरत नहीं उनकी मेहनमजी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाएं विभिन्न प्रकार के व्यंजन श्रद्धालुओं को परोस रहे हैं।
स्टॉल लगाकर ऐसे व्यवस्था की गई है जैसे विवाह शादियों में की जाती है।इसके अलावा नववर्ष के पावन उपलक्ष पर मां का मंदिर रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से दूधिया रोशनी में नहाया ।
दूर-दूर तक मां के मंदिर के मनमोहक दृश्य मनों प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहे मंदिर की सजावट का कार्य सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा किया गया है।
श्रद्धालु एवं पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी
श्री नैना देवी में श्रद्धालु एवं पर्यटकों के लिए पंजाब के समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा फ्री खानपान की व्यवस्था की गई है।
खानपान की व्यवस्था के तहत गरमा गरम जलेबी ,गरम टिक्की ,गरम समोसा ,न्यूडल ,चाट गर्म चाय कॉफी श्रद्धालुओं को वितरित की जा रही है।
जो भी श्रद्धालु नववर्ष का आगाज करने के लिए हिमाचल के शक्तिपीठ पर पहुंच रहे हैं उन्हें खानपान पर एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है पूरा खाने पीने की व्यवस्था पंजाब की संस्थाओं के द्वारा किया गया है।