हिमखबर डेस्क
राजधानी की ठियोग तहसील के गांव थरू में दो परिवारों के बीच पुराना विवाद अचानक हिंसक हो गया। झगड़े के दौरान मारपीट, गाली-गलौज हुई और गोली भी चलाई गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव थरू निवासी संदीप कुमार पुत्र दुर्गा सिंह अपने सेब के बगीचे में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही ध्यान सिंह, उनकी पत्नी बिमला देवी और महिंद्र वहां आ गए। संदीप का आरोप है कि इन तीनों ने उसे बेवजह गालियां दीं और ध्यान सिंह ने डराने के लिए गोली भी चला दी।
संदीप ने यह भी कहा कि उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 351(2), 324(4) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं दूसरी तरफ ध्यान सिंह की पत्नी बिमला देवी ने भी पुलिस को अपनी शिकायत दी है। बिमला देवी का कहना है कि सोमवार को उनके पति ध्यान सिंह को दुर्गा सिंह, लाल चंद, जीत राम, सत्या देवी और किरण ने मिलकर बुरी तरह पीटा। इस झगड़े में ध्यान सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ठियोग से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में भी भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2), 115(2), 351(3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल ठियोग पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।