ऊना – अमित शर्मा
ऊना में भीषण गर्मी और बाढ़ से बेहाल एक सांप ने अनोखा ठिकाना ढूंढ लिया। एक घर में, जब लोगों ने AC चलाया तो उन्हें अचानक कुछ अजीब महसूस हुआ।
कुछ देर बाद, AC को खोलकर देखा गया तो एक लंबा सांप बाहर निकला, जिसे देखकर घरवाले और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि सांप AC के अंदरूनी हिस्सों में घुसकर अपनी गर्मी दूर कर रहा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था, लेकिन सांप के पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।