शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के 69 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कॉमर्स स्ट्रीम को बंद करने का निर्णय लिया है।
यह कदम उन स्कूलों में इस संकाय में शून्य प्रवेश यानी जीरो एनरोलमेंट के चलते उठाया गया है। हालाँकि काजा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लाहौल-स्पीति) में यह स्ट्रीम जारी रहेगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत के. शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 जनवरी 2025 को जारी किए गए आदेश में राज्य के 69 सरकारी स्कूलों से कॉमर्स स्ट्रीम को हटाने की स्वीकृति दी गई थी। परंतु अब निर्णय लिया गया है कि यह स्ट्रीम केवल काजा स्कूल में जारी रहेगा।
इस संबंध में आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में कॉमर्स स्ट्रीम की स्थिति को लेकर यह निर्णय काफी अहम माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कम रुचि के चलते यह स्ट्रीम कई स्कूलों में पहले ही ठप पड़ गया था, इसलिए इसे जारी रखने का कोई औचित्य नहीं था। हालांकि काजा में इसे चालू रखने का निर्णय स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।