हिमाचल के 2 ITI प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया प्रदेश का गौरव, PM माेदी ने किया सम्मानित

--Advertisement--

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” नवीन शर्मा ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, एआईटीटी-2025 में देशभर में पाया प्रथम स्थान, सुंदरनगर के प्रशिक्षु जतिन डोगरा कंप्यूटर ऑपरेटर एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर कोर्स में अव्वल

 

मंडी, 04 अक्टूबर – हिमखबर डेस्क 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड-ए) मंडी के प्रशिक्षु नवीन शर्मा पुत्र पूरण चन्द ने सर्वेयर ट्रेड में ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT)-2025 में 99.25% अंक प्राप्त कर पूरे उत्तरी भारत में संस्थान एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

इसके साथ ही राजकीय आई.टी.आई. (PWD), सुंदरनगर के प्रशिक्षु जतिन डोगरा ने कंप्यूटर ऑपरेटर एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर (COPA–VI) ट्रेड में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी पुरस्कार से सम्मानित हुए।

उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें आज भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया।

नवीन शर्मा तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं। उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है तथा उनके मामा सतीश शर्मा ने उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

वर्ष 2023 में उन्हें प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” के रूप में भी अपनाया गया है।

नवीन ने बताया कि योजना के तहत उन्हें प्रतिमाह चार हजार रुपए प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी से सर्वेयर व्यवसाय में व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र 2023-25 सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

प्रशिक्षण के दौरान इन्होंने 7-8 मई 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इस उपलब्धि पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने 17 सितंबर, 2025 को पॉलिटेक्निक सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय दीक्षांत समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल एवं 5100 रुपए की नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया था। वर्तमान में नवीन शर्मा एनएसटीआई, कोलकाता से सीआईटीएस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रशिक्षु नवीन शर्मा एवं उनके अनुदेशक दिनेश शर्मा को बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रदेश के अन्य प्रशिक्षुओं एवं अनुदेशकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने बताया की आईटीआई में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले तथा पढ़ाई के दौरान 95 प्रतिशत से अधिक हाजरी वाले प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार द्वारा 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते हैं।

तकनीकी शिक्षा, व्यवसाय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक अक्षय सूद ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रशिक्षुओं, उनके अनुदेशकों एवं संस्थान के कुशल नेतृत्व को सराहा और भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...