हिमाचल के 2 युवक भाखड़ा नहर में डूबे, तलाश जारी, खरड़ से घूमने निकले थे 3 दोस्त

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के दो युवक पंजाब के रोपड़ में भाखड़ा नहर में डूब गए. ये दोनों युवक खरड़ से भाखड़ा नहर घूमने आए थे. दोनों युवक रविवार को नहर में बह गए. फिलहाल, दोनों की तलाश की जा रही है. दोपहर तक दोनों की कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस और रेस्क्यू टीमें तलाश में लगी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू के रहने वाले दोनों युवक खरड़ में नौकरी करते हैं. दोनों युवकों का एक दोस्त उनके पास खरड़ आया था. इस दौरान सभी ने घूमने का प्लान बनाया और रोपड़ की तरफ घूमने निकल गए.

तीनों युवक दो बाइकों पर सवार होकर गए थे. इस दौरान वह रूपनगर के रंगिलपुर के पास नहर किनारे चले गए. एक फोटो नहर किनारे फोटो ले रहा था, जबकि दूसरा हाथ धो रहा था. इस दौरान एक युवक नहर में गिर गया.

जब दूसरे युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी उसके साथ बह गया. डूबे हुए युवको की पहचान 27 साल के सुमित निवासी बासला डाकघर रोहड़ू, शिमला और बराज 32 वर्षीय के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बराज नाम का युवक हाल ही में अपने दोस्तों के यहां खरड़ आया था और आज वे घूमने निकले थे. पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

क्या बोली पुलिस

जांच अधिकारी धर्म चंद ने बताया कि खरड़ से 3 युवक इस क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे और वे रंगिलपुर गांव के पास भाखड़ा नहर में गए. मोबाइल फोन से फोटो लेने लगे और एक युवक हाथ धोने नहर में गया और पानी में गिर गया और जब दूसरे युवक ने उसे बचाने का प्रयास करने गया तो वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से...

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकार

शिमला - नितिश पठानियां  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्रम...

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य...

आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य...