हिमाचल के हमीरपुर में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का खेल, हमीरपुर में पहली दुल्हन नशे की आदी, दूसरी शादी के अगले दिन भागी, पीडि़त से लाखों रुपए लेकर दो बार करवाई शादी, शादी करवाने वाले पर लगाए गंभीर आरोप, पैसे लेकर पूरी करवाई विवाह की सारी रस्में
हिमखबर डेस्क
उपमंडल नादौन के तहत सनाही क्षेत्र में शादी के नाम पर लाखों रुपए एंठने का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति की दो बार शादी करवाकर लाखों रुपए ठगे गए हैं।
पहली पत्नी नशे की आदी निकली, तो दूसरी एक दिन बाद ही छोडक़र चली गई। पीडि़त परिवार ने शादी की मंशा के चलते करीब आठ लाख रुपए गंवा दिए है।
ऐसे में मामला मानवाधिकार एनजीओ तक पहुंचाया गया। शुक्रवार को पीडि़त पक्ष अपनी व्यथा सुनाने के लिए तथा मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्यालय पहुंचा।
यहां पहुंचकर लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को दी गई है। उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि आरोपी ने पहले शादी की बात पक्की करवाई, फिर रुपए लिए और शादी की रस्में भी पूरी करवाई। विवाह के कुछ ही दिन बाद महिला अचानक घर छोडक़र चली गई।
पीडि़त परिवार का आरोप है कि यह धोखाधड़ी का संगठित खेल है, जिसमें शादी का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं।
मानवाधिकार एनजीओ की महिला महासचिव ने बताया कि शादी के नाम पर ठगी का मामला उनके ध्यान में आया है। उसके बाद ठगी करने वाले से संपर्क स्थापित करना चाहा, लेकिन उसने बताया कि वह उपलब्ध नहीं है।
पीडि़त राकेश कुमार के बोल
पीडि़त राकेश कुमार ने बताया कि नेरी के एक व्यक्ति उन्हें बताया था कि एक व्यक्ति शादियां करवाता है। जब वह उससे मिले तो उसने लाखों रुपए लेकर एक लडक़ी से शादी करवा दी।
वह लडक़ी नशे की आदी निकली, जिसके बाद यह उसे उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया। बाद में उस व्यक्ति ने इसकी फिर शादी करवा दी तथा रुपए लिए गए। बाद में वह लडक़ी भी छोडक़र चली गई।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के बोल
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत उन्हें मिली है। शिकायत पुलिस थाना नादौन को भेजी गई है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।