ब्यूरो – रिपोर्ट
आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम आगामी 3 अप्रैल को सभी जिलों में सजेगा।
तय शैड्यूल के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष जिला हमीरपुर जिले के सुजानपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. हंस राज लाहौल-स्पीति जिले के काजा में जनता की समस्याएं सुनेंगे।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याएं सुनेंगे।
इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बिलासपुर,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ऊना,
तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा कुल्लू जिले के बंजार,
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर कांगड़ा जिले के इंदौरा,
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह मंडी जिले के जोगिंद्रनगर,
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल चम्बा जिले के डल्हौजी,
उर्जा मंत्री सुखराम जिला किन्नौर जिले के कल्पा,
वन मंत्री राकेश पठानिया जिला सोलन के अर्की
और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग जिला सिरमौर के नाहन, में समस्याएं सुनेंगे।
देखा जाए तो राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार निशाना साधते आई है।
कांग्रेस का कहना है कि जनमंच के नाम पर सरकार फिजूलखर्ची कर रही है और जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही सरकार जनमंच को सबसे सफल कार्यक्रम करार दे चुकी है।
जनमंच में ये भी मिलेंगी सेवाएं
जनमंच के दौरान आय, जाति प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्रों का सत्यापन, परिवार रजिस्टर की नकल, विधवा, वृद्ध, शारीरिक अक्षमता पैंशन, शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र, घरेलू गैस कनैक्शन, स्वास्थ्य परीक्षण, मोटर लाइसैंस, इंतकाल, आधार कार्ड, बागवानी कार्ड व राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।