ज्वाली – अनिल छांगु
उपमंडल ज्वाली की पंचायत सिधपुर घाड़ के स्थानीय वासी विजय उपाध्याय को उनकी लेखनी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली के इंटरनेशनल मल्टीपर्पज हॉल में हिंदी साहित्य की सब से बड़ी पत्रिका हँस द्वारा आयोजित कार्यकम में देश के कोने कोने से आए साहित्यकारों को सम्मानित किया!
जिसमें विजय उपाध्याय को उनके द्वारा जून माह में लिखित लेखनी सुपुर्द ए खाक को प्रथम पुरस्कार मिला ,उनको यह पुरस्कार पंकज विष्ट ने अपने हाथों से दिया! इस समय पूरे हॉल में तालियों की गूंज थी!
विजय उपाध्याय ने बताया कि यह क्षण मेरे लिए बहुत ही गौरवमयी क्षण हैं! जिसमे देश भर के श्रेष्ठ साहित्यकारों ने हँस पत्रिका के सम्मान समारोह की मुक्ति कंठ से प्रशंसा करते हुए सुपुर्द ए खाक को हिंदी ऑस्कर की संज्ञा से शुशोभित किया!
विजय ने बताया कि हँस में छपना हर लेखक का सपना होता है और हँस का सम्मान तो बहुत बड़ी बात है! उन्होंने बताया कि यह सब हिंदी के विख्यात ओर यशस्वी संपादक राजेन्द्र यादव, रचना यादव व उनकी टीम की मेहनत का नतीजा है! जिन्होंने हँस को इतने बड़े स्तर पर ला दिया है और हंस का सम्पादकीय जलवा बरकरार है!
बता दें कि विजय उपाध्याय लेखक के साथ साथ हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मण्डल ज्वाली उपमंडल कोटला में बतौर कनिष्ठ अभियंता भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं! पुरस्कार की सूचना मिलते ही उनके मित्र बंधुओ, रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है!
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने विजय उपाध्याय की इस उपलव्धि के लिए उन्हें बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की! उन्होंने कहा कि आप ने साहित्य के क्षेत्र में हिमाचल व ज्वाली का नाम रोशन किया है यह पल हम सबके लिए गौरवमयी पल हैं!
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे बलराम अग्रवाल, सुभाष नीरव, मनोज अबोध, रूबी मोहंती, मीनाक्षी, जिजीविषा, हनी शर्मा, शीतल शर्मा इत्यादि देश भर के महारथी उपस्तिथ रहे !