हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के मनाली में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां पर बिहार के रहने वाले शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मनाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने अपनी पत्नी की गला काट दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मनाली पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रोहित कुमार (37) के रूप में हुई है। रोहित मूल रूप से गांव मंगलपुर, पश्चिम चंपारण (बिहार) का रहने वाला है और वह मनाली में पेंटर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी निधि तथा छोटी बेटी के साथ गांव अलेऊ में किराये पर रह रहा था।
बताया जा रहा है किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद रोहित ने गुस्से में आकर पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है हालांकि, अब तक हत्याकांड के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस की तरफ से भी वजह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

