शिमला, 01 फरवरी – नितिश पठानियां
केंद्रीय बजट को हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह और हर्षवर्धन चौहान ने निराशाजनक करार दिया है।
हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय बजट से पर्यटन, ट्रांसपोर्ट, कनेक्टिविटी, रेलवे, कृषि बागवानी सहित उद्योग क्षेत्र में विशेष आर्थिक पैकेज की उम्मीद थी लेकिन बजट में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है।
हिमाचल प्रदेश के साथ इस बार भी बजट में अनदेखी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है।