नाहन, 10 नवंबर –
हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. राजीव बिंदल ने विक्रमादित्य सहित तीन पर उच्च न्यायालय में मानहानि की याचिका दायर की है।
एक वीडियो संदेश के माध्यम से डाॅ. बिंदल ने कहा कि चुनाव में उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां तो की ही जा रही हैं, साथ ही चरित्र को लेकर भी उंगलियां उठाने का प्रयास किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
बिंदल ने कहा कि वो उच्च न्यायालय का आभार प्रकट करते हैं, जहां से तुरंत ही याचिका पर तुरंत ही ऐसी टिप्पणियों पर रोक लगाई गई है। बिंदल ने कहा कि विक्रमादित्य, देशराज लबाना व सोमनाथ के खिलाफ याचिका दायर की थी।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के जो लोग भी इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो इस बात को समझ लें कि ये मामला अब मानहानि का नहीं रहा, बल्कि उच्च न्यायालय की अवमानना से भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि लिहाजा चरित्र हनन की वार्ता को तुरंत बंद करें।
उल्लेखनीय है कि वीरवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि इस तरह की टिप्पणियां कहां की जा रही हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया की पोस्ट को आधार बनाया गया होगा।