किन्नौर – एस पी क्यूलो मथास
हिमाचल प्रदेश में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सूबे के किन्नौर जिले की सांगला वैली में अब बादल फटा है. घटना में करीब 20 से 25 गाड़ियां फ्लैश फ्लड में बहीं हैं और काफी नुकसान हुआ है.
सांगला से 5 किमी दूर कामरू गांव में फ्लैश फ्लड आया है. राहत की बात यह है कि किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. उधऱ, शिमला जिले के चिड़गांव में एक महिला मजदूर लैंडस्लाइड के मलबे में दब गई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे की यह घटना है. छितकूल से पहले सांगला के कामरू गांव में भारी बारिश हुई और फ्लैश फ्लड आ गया. पानी और मलबा सड़कों पर आ गया. घटना में कई गाड़ियां बह गई, जबकि कुछ मलबे की चपेट में भी आ गई.
फ्लैश फ्लड की वजह से जो मलबा आया है, उससे सेब के बागीचों को भी नुकसान पहुंचा है. साथ ही मटर और अन्य फसल भी तबाह हो गई है.राजस्व और विभाग की टीम नुकसान का आंकलन के लिए मौके पर गई हैं.
कानूनगो अमरजीत ने मामले की पुष्टि की और बताया कि करीब 20 से 25 गाड़ियों को नुकसान की सूचना मिली है. हालांकि, अभी मौके पर आंकलन के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.
शिमला में चिड़गांव में बागीचे में काम कर रही महिला मजदूर मलबे में दब गई है. लैंडस्लाइड में नेपाली मूल की महिला दब गई है. उसे निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.