हरियाणा की वंशिका बेस्ट रेडर और पलक बेस्ट डिफेंडर
हिमखबर डेस्क
आखिरी रेड तक झूलता मुकाबला हर अंक पर बढ़ता तनाव और अंतिम सीटी के साथ गूंजता जश्न, 69वीं राष्ट्र स्तरीय अंडर-19 गल्र्स कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल नालागढ़ में बेहद रोमांचक अंदाज़ में समाप्त हुआ, जब हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 48-44 अंक से पराजित कर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। मुकाबला अंतिम क्षणों तक कांटे का रहा।
पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में राम कुमार चौधरी (दून विधानसभा क्षेत्र) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि हरदीप सिंह बावा (नालागढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रतियोगिता में हरियाणा उपविजेता, जबकि तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 27-23 अंकों से पराजित किया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र पांचवें, छत्तीसगढ़ छठे, दिल्ली सातवें और मध्य प्रदेश आठवें स्थान पर रहा।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में हरियाणा की वंशिका को बेस्ट रेडर और हरियाणा की ही पलक को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समारोह को आकर्षक बनाया।
ये रहे उपस्तिथ
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सहनिदेशक स्कूल शिक्षा डा. जगदीश नेगी, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा विभाग गोपाल सिंह चौहान, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा सोलन मोहिंद्र पिरटा, उपनिदेशक गुणवत्ता सोलन डा. राजिंदर वमा, मुख्यालय से संतोष चौहान (एडीपीईओ), हिमाचल प्रदेश स्कूल खेल संघ के आजीवन सदस्य राजेश ठाकुर, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा अजय पांटा, पीईटी यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रधान ललित चौहान, बलवंत झौटा, उपमंडल दंडाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र सिंह अहलूवालिया, पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ भीष्म ठाकुर, नालागढ़ कन्या के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, नालागढ़ बाल स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, अतिरिक्त जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी सोलन अशोक बासु चौहान, सुरेंद्र शर्मा तथा ललिता नेगी आदि उपस्थित रहे।

