हिमाचल की प्रतिभा रांटा को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में  हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटी प्रतिभा रांटा ने परचम लहराया है। पहाड़ी प्रदेश की युवा और होनहार अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने किरण राव निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने शानदार डेब्यू प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।

प्रतिभा रांटा को यह सम्मान फिल्म में उनके किरदार ‘जया त्रिपाठी सिंह’ (पुष्पा रानी) के दमदार और सहज चित्रण के लिए मिला है, समीक्षकों ने प्रतिभा के चरित्र को ‘शो स्टीलर’ बताया था। उनकी यह जीत इस बात को रेखांकित करती है कि सिनेमा जगत में कलात्मक प्रदर्शन और बेहतरीन कंटेंट को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।

फिल्म फेयर अवार्ड में पूरी शाम किरण राव की यह फिल्म छाई रही, जिसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (रवि किशन) और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (छाया कदम) सहित कुल 13 पुरस्कार जीतकर समारोह में रिकॉर्ड कायम किया।

मंच पर पुरस्कार ग्रहण करते हुए, हिमाचल की इस बेटी ने इसे अपने बचपन का सपना बताया और अपनी जीत को उस परिवार को समर्पित किया, जो उनकी इस बड़ी उपलब्धि से पूरी तरह अनजान थे। प्रतिभा रांटा की इस शानदार शुरुआत ने न केवल हिंदी सिनेमा में उनके उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को गर्व महसूस करने का मौका दिया है। यह जीत दर्शाती है कि प्रतिभा किसी भी छोटे शहर या राज्य की सीमाओं तक सीमित नहीं रहती है।

शिमला की बेटी प्रतिभा रांटा का परिवार रोहड़ू के समीप पैतृक गांव में रहता है और उनके माता-पिता वहां सेब के बागानों की देखभाल करते हैं। प्रतिभा रांटा ने देवभूमि के शांत माहौल से निकलकर मुंबई जैसे मायानगरी में अपनी जगह बनाई। मुंबई में फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन करने के दौरान ही उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

उन्होंने ‘लापता लेडीज’ से पहले टीवी सीरियल ‘कुर्बान हुआ’ और वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में भी काम किया। प्रतिभा की यह यात्रा दर्शाती है कि प्रतिभा और समर्पण भौगोलिक सीमाओं के मोहताज नहीं होते। उनकी सफलता ने पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है, जहां के नेता और आम जनता उनकी उपलब्धि को पहाड़ी प्रतिभा का परचम मानकर बधाई दे रहे हैं।

प्रतिभा रांटा ने इस फिल्मफेयर जीत से पहले, इसी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (फीमेल)’ का खिताब भी जीता था। उनकी यह लगातार सफलता दर्शाती है कि वह बॉलीवुड की नई पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...