हमीरपुर – अनिल कपलेश
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से एचआरटीसी, पुलिस, शिक्षा व विद्युत बोर्ड सहित 79 पोस्ट कोड के तहत विभिन्न श्रेणियों के 1647 पद भरे जाएंगे। सबसे अधिक शिक्षा विभाग में जेबीटी के पदों पर भर्ती होगी। आयोग की ओर से 79 पोस्ट कोड के तहत या भर्तियां की जाएंगी।
आयोग ने 30 सितंबर से 29 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन मांगे हैैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में विभागों के निर्देशानुसार 31 जनवरी तक वृद्धि या कमी की जा सकती है। अगर आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के पदों के लिए संबंधित श्रेणी से योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला तो आरक्षित श्रेणी के तहत भरा जाएगा। पोस्ट कोड 1075 के तहत शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 467 पद भरे जाएंगे।
पोस्ट कोड 1035 के तहत एचआरटीसी में परिचालक के 360, पोस्ट कोड 1073 के तहत स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद भरे जाएंगे। पोस्ट कोड 1087 के तहत पुलिस सब इंस्पेक्टर के 28, पोस्ट कोड 1088 के तहत दमकल विभाग में फायरमैन के 79, पोस्ट कोड 1078 के तहत विद्युत बोर्ड में 78 पद भरे जाएंगे।
पोस्ट कोड 1072 के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) के 42, पोस्ट कोड 1036 के तहत राज्य आडिट विभाग में जूनियर आडिटर के 37, पोस्ट कोड 1025 के तहत आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के 41 पद भरे जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा वोकेशनल एंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में विभिन्न श्रेणियों के 165 पद भरे जाएंगे। अन्य विभागों में भी रिक्त पद भरे जाएंगे। यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी।