कांगड़ा – राजीव जसवाल
हिमाचल एकता मंच द्वारा हिमाचली भजन मेरा माखन क्यों खाया श्याम भजन का विमोचन किया गया। जिसे संतोष डोगरा ने अपनी मधुर आवाज़ से गाया है, साथ ही भूपी ने अपने सुरों से सजाया है।
गायिका व लेखक संतोष डोगरा ने दीप लाल भारद्वाज का धन्यवाद किया, जो इस भजन के निर्माता व निर्देशक है और आगे भी इसी तरह के गीत व भजनो के लिए साथ देने की बात कही है।
इस अबसर पर सुषमा ठाकुर प्रदेश उप सचिव बेटियां फाउंडेशन मुख्यातिथि के कर कमलो से किया गया। साथ ही भुवनेश्वर शर्मा विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कोटखाई से राजेश डोगरा, सविता डोगरा, मनीष डोगरा, अंशिका डोगरा, बरना देवी, राज कुमार, नीलम धीमान, यशवी धीमान,शिल्पा, सुमन कारपा सूद, प्रेम सिंह, अनु शर्मा, वंदना महाजन, गोपाल जोशी, इत्यादि उपस्थित रहे।

