कांगड़ा- राजीव जसवाल
हिमाचल एकता मंच द्वारा उपमंडल कार्यालय कांगड़ा के सम्मेलन कक्ष में करोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्याम वर्मा ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।
इस दौरान उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा, तहसीलदार पवन कुमार, सुप्रिडेंट सुमन शर्मा, रीडर संजय कुमार, कार्यालय कानगोह हाकम सिंह, कानगोह दिनेश कुमार, रीडर रजिंदर ठाकुर, डाटा डी ओ रोहित, उज्ज्वल हिमाचल से अंकित वालिया, हिमखबर से राजीव जसवाल इत्यादि समेत करीब 120 उपमंडलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
जिन्होंने लगातार इस जानलेवा बिमारी के दौर में भी जनता को पूरा सहयोग दिया व लगातार अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने हिमाचल एकता मंच के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
जिला कांगड़ा अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी व्यक्तियों के लगातार सहयोग का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से सम्पन हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवी लाइट ऑफ नेशन सह संपादक संदीप चौधरी, हिमाचल एकता मंच सलाहकार व बेटियां फाउंडेशन ज़िला कांगड़ा पूजन भण्डारी, चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज, कांगड़ा ज़िला महिला अध्यक्ष मीनाक्षी, ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष वरुण कौंडल, प्रदेश मीडिया सचिव दीप्ति सूद, आपना कांगड़ा से सुमित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।