हिमाचलः लाहौल में 15 हजार फीट ऊंची CB-13 चोटी पर फंसा ट्रेकर, 2 बचाव दल रवाना

--Advertisement--

कुल्लू – आदित्य

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में ग्लेशियर में एक ट्रेकर फंस गया है. यह ट्रेकर 5000 मीटर यानी करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसा हुआ है. प्रशासन को ट्रेकर के सहयोगियों ने सूचना दी है और ट्रेकर को बचाने के लिए दो टीमें रवाना की गई हैं.

जानकारी के अनुसार, बंगलौर के चार युवाओं का दल लाहौल स्पीति में ट्रेकिंग के लिए निकला था. ये प्रोफेशनल ट्रेकर का दल गुरुवार को लाहौल स्पीति के चंद्रभागा माउंट CB-13 और 14 पर था. इस दौरान 5000 मीटर की ऊंचाई पर इनका एक साथी ग्लेशियर के बीच 20 फीट नीचे दरार में गिर गया.

बाद में तीन साथी नीचे उतरे और बात्तल पहुंच कर सेटेलाइट फोन के जरिये मदद मांगी. गुरुवार सुबह 11 बजे की यह घटना है और शाम पांच बजे के करीब 3 ट्रेकर्स ने मदद मांगी है. ऐसे में युवक को बचाने के लिए दो टीमें रवाना की गई हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने रेस्कयू दल रवाना होने की पुष्टि है. उन्होंने बताया कि एक दल लाहौल की तरफ से और दूसरा स्पीति की तरफ से रवाना किया गया है. दल के साथ एक पुलिस कर्मी भी है और सेटेलाइट फोन भी दिया गया ताकि संपर्क किया जा सके.

चुनौतीपूर्ण होगा रेस्क्यू

ग्लेशियर के बीच दरार में फंसे युवक को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि हिमाचल में तीन दिन तक मौसम खराब है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, युवक करीब 20 घंटे से अकेले फंसा हुआ है. मौसम भी बड़ी चुनौती रहेगा.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...