महिंद्र सिंह/बग्गा:कुठेड़
हिमखबर की न्यूज़ का हुआ असर । रामधन पुत्र गगन राणा गांव व डाकघर बग्गा तह ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को मिला उसका पर्स । जी हां दो दिन पहले रामधन का पर्स कोटला के साथ लगने वाली देहर खड्ड में दो नदी संगम और ओडरी गांव के बीच गिर गया था।
जिसमे आधार कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,ए.टी.एम. कार्ड और जरूरी कागजात थे । किंतु जैसे ही ये खबर हिम् खबर के पास पहुंची तो हिम् खबर ने इस खबर को प्राथमिकता से छापा जिसका असर ये हुआ और आज किसी इंसान ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की और पर्स लौटा दिया ।
जिसका रामधन ने शुक्रिया अदा किया और हिमखबर का भी आभार व्यक्त किया ।