शिमला, जसपाल ठाकुर
हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन नगर निगम शिमला द्वारा आज बचत भवन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला अजीत भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यशाला में शिमला नगर के आपदा प्रबंधन योजना को निर्धारित गाईडलाइन के अनुरुप स्तरोनत करने के लिए संबद्ध विभागों से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त आपदा जोखिम को कम करने के लिए पीएम 10- एजेंडे के तहत चर्चा की गई। उन्होनें बताया कि शिमला शहर के लिए अग्नि आपदा कार्ययोजना निर्माण करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
उन्होनें कहा कि यूएनडीपी की सहायता से नगर निगम द्वारा शिमला शहर के लिए अग्नि आपदा प्रबंधन कार्ययोजना निर्मित की गई है। उन्होनें बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य हितधारकों से इस संबंध में फिडबैक लेना तथा चर्चा करना है ताकि दोनों कार्ययोजनाओं को और अधिक बेहतर रुप से क्रियान्वित किया जा सके। उन्होनें बताया कि शिमला नगर निगम शहर की आपदा प्रबंधन योजनाओं को विशेषज्ञों के सुझाओं और विभागीय अधिकारियों के सहयोग से निरंतर अपडेट करवा रहा है।
उन्होनें कहा कि स्वैच्छिक संस्था डूअर्स के सहयोग से आपदा जोखिम प्रबंधन और शिमला शहर के लिए अग्नि जोखिम प्रबंधन की योजना भी विकसित की जा रही है। उन्होनें बताया कि शिमला की आपदा प्रबंधन योजना को नए सिरे से तैयार करने का कार्य यू, एस, एड से वितीय सहायता प्राप्त कर भारत सरकार व संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम द्वारा आपदा प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से संबंधित परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। बैठक में संबद्ध विभागों के अधिकरियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।