सिरमौर- नरेश कुमार राधे
मौजूदा पीढ़ी में नशे की लत चिंता का सबब है, लेकिन कुछ युवक ऐसे भी हैं, जो नशे की लत से दूर म्यूजिक के क्षेत्र में अपने जुनून को फलक पर पहुंचाना चाहते हैं। नौहराधार की चौकर पंचायत का 21 वर्षीय सौरभ चौहान भी एक ऐसा ही युवक है। आत्मनिर्भर होकर कुछ पैसे बचा लेता है, ताकि लीक से हटकर कोई वीडियो एलबम बनाई जा सके। हाल ही में सौरभ ने “सलाम करो” का एक पहाड़ी मैशअप बनाया है।
सौरभ यह बात बखूबी जानता है कि आज के समय में सोशल मीडिया यूजर लाइक्स या फिर व्यू में काफी कंजूस हो गए हैं। बावजूद इसके अपने हुनर को सामने लाने की लगातार कोशिश में जुटा हुआ है। 4 साल पहले 17 साल की उम्र में सौरभ ने अपने हुनर को सामने लाने के प्रयास शुरू किए।
खास बात यह है कि सौरभ अकेले ही इस कोशिश में जुटा हुआ है। सौरभ का कहना है कि उसे बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है। लिहाजा नाहन के डिग्री कॉलेज में एकल गायन की पढ़ाई भी पूरी की है। पढ़कर वह कोई और रास्ता भी अपना सकता था, लेकिन वह इस बात से बखूबी परिचित है कि जहां रुचि हो वही करें करना चाहिए।
खास बातचीत के दौरान सौरभ का यह भी कहना था कि पिता एक किसान हैं। वह ज्यादा आर्थिक मदद उपलब्ध नहीं कर सकते हैं, लिहाजा वह नाहन में रहकर निजी क्षेत्र में नौकरी भी कर रहा है। साथ ही अपने बचपन के सरूर को पंख देने की कोशिश में भी लगा हुआ है।
उनका कहना था कि नशे से दूर रहने के लिए युवाओं के सामने फिटनेस का भी विकल्प है। बातचीत के दौरान कहा कि म्यूजिक लत बन चुकी है। वह इस बात की परवाह नहीं करते कि सफलता कब मिलेगी। कर्म करते रहना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में हजारों ऐसी मिसाल मौजूद हैं, जो लंबे संघर्ष के बाद सफल हुए।
सौरभ का यह भी कहना था कि सफलता तुरंत नहीं मिल जाती, इसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है। बहरहाल वो अपने इस संघर्ष को जारी रखेंगे। ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसे युवाओं की सोच आगे बढ़ाएंगे, जो अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अग्रसर है।