शाहपुर – नितिश पठानियां
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन पंचायत हारचक्कियां, लपियाना, ठेहड़, परगोड़, लंज, अप्पर लंज, मनेई, भरूपलाहड़, डड़ोली, भटेहड़, मसरूर पंचायतों को धर्मशाला के साथ जोड़ने के लिए धर्मशाला बस डिपो की हारचक्कियां से धर्मशाला के लिए वाया लंज-सलोल से बस चलाई गई थी लेकिन पिछले कई महीनों से यह बस सलोल में ही रूक जा रही है।
कई माह से इस बस के हारचक्कियां में दर्शन ही नहीं हुए हैं। इस बस के सलोल में रूक जाने से धर्मशाला कॉलेज में जाने वाले बच्चों सहित अन्य लोगों को धर्मशाला आने-जाने में समस्या पैदा हो रही है। लोगों ने बताया कि जब इस मुद्रिका बस का रूट हारचक्कियां तक का है तो सलोल में क्यों रोकी जाती है।
यह मुद्रिका बस सुबह हारचक्कियां से 6:15 बजे चलती थी। कॉलेज में जाने वाले बच्चों वंदना, वैष्णवी, प्रियंका, तन्नवी, आयुष, रितिक, राहुल, नेहा, दक्षिता, कमल देव, रविंद्र कुमार, कृपाल सिंह, केवल धीमान, राकेश कुमार इत्यादि ने बताया कि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया व आरएम धर्मशाला को भी इस बारे में अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया है।
अभिवावकों ने बताया कि बच्चों को परीक्षा के समय गगल छोड़ना पड़ता है जिस वजह से परीक्षा के समय महंगे कमरे किराए पर लेने पड़ते है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक केवल सिंह पठानिया व आरएम धर्मशाला से मांग की है कि जल्द से जल्द मुद्रिका बस को हारचक्कियां से धर्मशाला को चलाया जाए।
आरएम धर्मशाला राजन जंबाल के बोल
इस बारे में आरएम धर्मशाला राजन जंबाल ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस बस का रूट हारचक्कियां तक है तो इसको हारचक्कियां में ही रोका जाए।
विधायक केवल सिंह पठानिया के बोल
इस बारे में विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि इस बस को भी हारचक्कियां से ही चलाया जाएगा।