लंज – निजी संवाददाता
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत हारचक्कियां में हर बर्ष की तरह इस साल भी लखदाता छिंज मेले का आयोजन किया गया। जिसमें होटल व्यवसायी व कांगेस के युवा नेता जितेंद्र गुलेरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकक की व उन्होने मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी को 51 हजार रूपये दिए। वहीं राजेंद्र वर्मा विशेष अतिथि के रूप में पहुचे व उन्होने मेले के सफल के लिए 15 हजार रूपये दिए।
सवसे पहले मेला कमेटी प्रधान त्रिलोक गुलेरिया ने मुख्यातिथी व विशेष अतिथियों व चंगर क्षेत्र के समस्त पंचायत प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके वाद भारत के विभिन्न हिस्सों से आए पहवानों ने कुश्तियों के जौहर दिखाऐ। इस दौरान कमेटी ने तीन छोटी मालियों का आयोजन किया।
पहले छोटी माली का मुकाबला विंदा पठानकोट और राजू छतड़ी के बीच में हुआ, जिसमें राजू पहलवान छतड़ी विजेता रहे। विजेता पहलवान को 11 हजार और हारने वाले को 9 हजार रुपये दिए गए।
दूसरी छोटी माली का मुकाबला रिंकू दरगेला और पप्पी लंवानाला में हुआ, जिसमें पप्पी पहलवान विजेता रहे। विजेता पहलवान को 9 हजार और हारने वाले पहलवान को 8 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
काला दीनानगर और विकास पठानकोट के बीच तीसरी छोटी माली का मुकाबला हुआ, जिसमें काला पहलवान विजेता रहा। जितने वालो पहलवान को 8 हजार व हारने वाले पहलवान को 7 हजार रूपये देकर सम्मानित किया
इस दौरान एक नंबर की झंडी का मुकाबला भूपेंद्र अजनाला और मुकेश कोहाली के बीच में हुआ, जिसमें भूपेंद्र अजनाला विजेता रहे। जीतने वाले को 27 हजार और हारने वाले पहलवान को 24 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान त्रिलोक सिंह गुलेरिया, सचिव संजीव सिंह गुलेरिया, कोषाध्यक्ष ओंकार पलियाल सहित समस्त कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।