हारचकियाँ में आयोजित गणेश उत्सव का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन
शाहपुर – अमित शर्मा
शाहपुर उपमण्डल के हारचकियाँ में गणेश चतुर्थी से आरंभ होकर आज चतुर्दशी तक चलने वाले गणपति उत्सव गणपति मूर्ति विसर्जन गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया । गणपति की शोभायात्रा हारचकियाँ से शुरू होकर गज खड्ड में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम विधिवत पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।
वहीं महिलाओं में मुकेश कुमारी, सपना रानी, रजनीश , विट्टू, रीता, सुषमा, स्वर्णा, रिंकी इत्यादि ने भजनों से गणेश जी का गुणगान कर वातावरण भक्तिमय बनाया। रास्ते में जितने भी लोग मिलते लडडू का प्रसाद बांटा जाता था।
इस शोभायात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और गणपति बप्पा मोर्या पुरे रास्ते में जयकारों की गुंज सुनाई दी।इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य किशोर चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से करीबन 12 वर्ष से गणेश उत्सव मनाया जा रहा हूं। जिसमे स्थापना से लेकर विसर्जन तक महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भक्तिमय वातावरण बनाने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि उत्सव हमारे समाज मे सामाजिक सौहार्द, भाईचारा व प्रेम बढ़ाने के साथ साथ कुरीतियों को भी दूर करता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के उत्सव हम सभी को मनाने चाहिए।