हाथ में कैमरा, सिर पर हिमाचल की पारंपरिक टोपी, चुनावी तपिश के बीच मंडी में दिखा पीएम का प्रकृति प्रेम

--Advertisement--

हिमाचल के दौरे पर थे पीएम मोदी, मंडी में प्रधानमंत्री मोदी का दिखा प्रकृति प्रेम, कंगना रनौत के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों को देखकर पीएम मोदी भी खुद को नहीं रोक पाए और हाथ में कैमरा उठाकर इन पलों को कैद करते नजर आए। पीएम मोदी ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

“वीडियो पर पीएम मोदी के कैप्शन लिखा कि ”दर्शनीय हिमाचल प्रदेश ! व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच, में सुंदर प्राकृतिक परिवेश की कुछ झलकियां कैद करने से खुद को नहीं रोक सका। यहां हिमाचल में होने से मेरी यहां की पिछली यात्राओं की कई यादें ताजा हो गई। इस राज्य से मेरा रिश्ता बहुत मजबूत है”।

खास बात यह थी कि वीडियो के बैकग्राउंड में सिरमौर जिला के नाहन निवासी मोहित चौहान के गाने “चंबा कितनी दूर” का प्रयोग किया गया था। पीएम मोदी नाहन में जनसभा को संबोधित करने के बाद ही यहां पहुंचे थे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले नाहन में रैली को संबोधित किया। उसके बाद उन्होंने मंडी जिले में जनसभा को संबोधित किया। दोनों रैलियों में पीएम मोदी के संबोधन की सामान्य बात यह थी कि उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में सभी देवी-देवताओं को नमन किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कई खास शख्सियतों को भी याद किया। साथ ही हिमाचल को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प भूमि भी बताया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से कंगना को वोट देकर जिताने की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना जी के लिए जो भद्दी बातें कही हैं, वो मंडी का अपमान है, छोटी काशी का अपमान है, हिमाचल का अपमान है, हिमाचल की हर बेटी का अपमान है।

समान नागरिक संहिता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है। भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों, उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए। लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है। कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा प्रबंधन का दिया संदेश

समर्थ-2024 के तहत कलाकारों ने रोहड़ू बस स्टैंड तथा...

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग: एसपी

‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ के शुभारंभ अवसर पर एसपी भगत...